गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता उरुवा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने गोरखपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके साथ हुई मारपीट और अभद्रता की शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि हाल ही में हुई बैठक के दौरान विनोद पांडेय और कलंजय राम त्रिपाठी ने भी उनके साथ मारपीट की थी। और यह सब जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के इशारे पर हुआ। सच्चिदानंद तिवारी ने इस बात पर भी गंभीर आपत्ति जताई कि मारपीट में संलिप्त विनोद पांडेय, वर्तमान में कांग्रेस की जिला अनुशासन समिति के चेयरमैन हैं और उन्हें ही मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने इसे अनुचित और पक्षपातपूर्ण करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। तिवारी ने प्रदेश अध्य...