नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वे दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनियों, माइक्रोसॉफ्ट और एंथ्रोपिक में सीनियर एडवाइजर के तौर पर काम करेंगे। यह अपॉइंटमेंट उस दौर में हुआ है जब AI और टेक्नोलॉजी पॉलिसी को लेकर दुनिया भर में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। सुनक की यह नई भूमिका उनके टेक्नोलॉजी के लिए लगाव और भविष्य की नीतियों पर गहरी समझ को दिखाती है। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने AI AI Safety Summit की मेजबानी की थी, जहां उन्होंने दुनिया के बड़े टेक लीडर्स से बातचीत की थी। सुनक की नई भूमिका फुल टाइम नहीं होगी, बल्कि पार्ट-टाइम और आंतरिक केंद्रित होगी। इसका अर्थ है कि सुनक इन कंपनियों के लिए पॉलिसी डायरेक्शन, ग्लोबल इकोनॉमिक चेंजेस और जियो पॉलिटिकल चुनौतियों पर सलाह देंगे लेकिन किसी भी तरह के स...