धनबाद, दिसम्बर 26 -- भौंरा। भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा 16 नंबर निवासी व पूर्व बीसीसीएल कर्मी चतुर हाड़ी (63) की मौत इलाज के दौरान हो गई। गुरुवार की शाम चतुर हाड़ी पेलोडर की चपेट में आने से घायल हो गए थे। घटना के बाद से आक्रोशित लोग सी 2 परियोजना का कोयला उत्पादन, ओबी निकासी और कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराए हुए थे। इसी दौरान रात में इलाज के दौरान चतुर हाड़ी की मौत हो गई। अब लोग मुआवजा की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग का कार्य बंद कराए हुए है। लोगों का कहना है कि चतुर हाड़ी गुरुवार को ग्राउंड के किनारे बैठे थे। तभी पेलोडर ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...