धनबाद, दिसम्बर 27 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा 16 नंबर निवासी व पूर्व बीसीसीएल कर्मी चतुर हाड़ी (62) की मौत इलाज के दौरान धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की देर रात हो गई। गुरुवार की शाम 4.30 बजे चतुर हाड़ी पेलोडर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भौरा सी 2 परियोजना का कोयला उत्पादन, ओबी निकासी और कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया है। शव को ओबी डंप सड़क पर रख मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि चतुर हाड़ी गुरुवार शाम को भौंरा 16 नंबर ग्राउंड के किनारे बैठ कर बकरी चरा रहा था। तभी उक्त ग्राउंड का समतलीकरण में लगा पेलोडर ने उन्हें रौंद डाला। लोगों का कहना है कि चतुर के घर में इसी के पेंशन से परिवार चलता था। अब इसकी भी मौत हो चुकी है तो इसका परिवार का देख भाल कैसे ...