गोंडा, सितम्बर 21 -- मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक के पूर्व ब्लाक प्रमुख शीतला प्रसाद तिवारी की पांचवीं पुण्यतिथि पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार की दोपहर विशुनपुर तिवारी पहुंचे। उन्होंने पूर्व प्रमुख के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बृजभूषण सिंह ने कहा कि शीतला प्रसाद तिवारी बहुत ही कर्मठ और जुझारू व्यक्ति थे। पूर्व सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और शीतला प्रसाद तिवारी के मधुर संबंधो का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा जब अटल बिहारी वाजपेयी जब बलरामपुर से चुनाव लड़े तो शीतला प्रसाद तिवारी के आवास से ही चुनाव प्रचार की दिशा तय होती थी। कहा कि 1989 एमएलसी के चुनाव में हम लोग उनके आवास पर पहुंचकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाते थे। एमएलसी का चुनाव 18 वोट से हार गए, हार इस...