रामपुर, जनवरी 10 -- विकास खंड स्वार की ग्राम पंचायत सोनकपुर में सरकारी धन के गबन का मामला उजागर हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्कालीन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 19,75,475 रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। यह मामला वित्तीय वर्ष 2018-19 के ऑडिट से जुड़ा है। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा किए गए ऑडिट में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग और गबन की पुष्टि हुई थी। विभाग द्वारा पूर्व में बैंक स्टेटमेंट और स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने और साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर इसे गंभीर आपत्ति मानते हुए वसूली का आदेश दिया गया हैं। वसूली की कुल राशि को तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिवों के बीच बराबर-बराबर बांटा गया था। तत्कालीन ग्राम प्रधान अरबाईना व ...