फिरोजाबाद, मई 28 -- शिकोहाबाद में एक महिला ने कंथरी गांव के पूर्व प्रधान व उसके बेटे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रचना पत्नी सत्येन्द्र कुमार निवासी हीरानगर 26 मई की शाम मैनपुरी रोड कंथरी चौराहा पर स्थित मेडिकल स्टोर पर बैठी थी तभी पूर्व प्रधान कंथरी योगेश, उसका बेटा विकास, अशोक ने मिलकर पीड़िता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। महिला का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...