बदायूं, जून 8 -- क्षेत्र के गांव सर्वा के पूर्व प्रधान उस वक्त हमला हो गया जब वह अपनी बीमार पत्नी की दवा लेने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं जा रहे थे। चक्की के पास पहले से मौजूद तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है। पूर्व प्रधान राम खिलौना ने बताया कि वह शनिवार को सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी की दवा लाने घर से निकले थे। गांव के बाहर बबलू की चक्की के पास पहले से मौजूद अतुल, रावेंद्र व अवनीश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना किया तो तीनों मारपीट पर उतर आए। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने अवैध तमंचे की बट से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में राम खिलौना ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पूर्व प्रधान की तहरीर पर अत...