जौनपुर, जुलाई 11 -- खेतासराय। क्षेत्र के सुंबुलपुर गांव के एक व्यक्ति ने गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव के लाल मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद का आरोप है कि वर्ष 2018 में गांव में पट्टा की भूमि दिलाने के नाम पर उसने पूर्व प्रधान मतलूब खान को 65 हजार रुपये दिया था। पट्टा न होने पर उसने पूर्व प्रधान से पैसे वापस करने की बात की तो आनाकानी करने लगे। आठ जुलाई को पुनः पैसे की मांग की तो पूर्व प्रधान ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित लाल मोहम्मद ने उसी दिन थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है आरोपी के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...