बलिया, जनवरी 20 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के शिवपुर गांव में बंद पड़ी एक मकान से चोर रविवार की रात कीमती सामान समेट ले गये। सोमवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। गांव के पूर्व प्रधान लालमोहर यादव तथा उनके भाई रामाशंकर यादव का मकान अगल-बगल स्थित है। रमाशंकर घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। सोमवार की सुबह पूर्व प्रधान के घर की महिलाओं की नजर रामाशंकर के खुले दरवाजे पर पड़ी तो उन्होंने मामले से परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद लोग घर के अंदर पहुंचे तो कमरों का दरवाजों में बंद ताला टूटा हुआ था। छत पर लगे लोहे के ग्रील को काटकर अंदर दाखिल हुए चोर बक्सा आदि को तोड़कर उसमें मौजूद कीम...