काशीपुर, दिसम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम परिसर में शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ मेयर दीपक बाली ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता व पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा को समर्पित किया। भाजपा जिला महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती को 'अटल स्मृति वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 24 दिसंबर को दीप प्रज्वलन, 25 दिसंबर को जयंती समारोह तथा आगामी दिनों में प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन और नगर निगम स्तर पर सुशासन सम्मेलन आयोजित क...