विकासनगर, दिसम्बर 25 -- पछुवादून और जौनसार में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। भाजपाइयों समेत सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दूरदर्शी नेता थे। उन्हीं की बदौलत हमें उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है। विकासनगर ब्लॉक में भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर याद किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि वाजपेयी का साहसी नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। कहा कि अटल का जीवन ईमानदार संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कभी भी अपने सिद्वांतों से समझौता न...