बिजनौर, दिसम्बर 25 -- चांदपुर। विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास मनाया गया। महाविद्यालय के सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए योगदान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सचिव अतुल चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी मे जीवन परिचय पर संक्षिप्त वार्ता करते हुए सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का वाहन किया। इस मौक पर डॉ. अमित मित्तल, डॉ. शिप्रा अग्रवाल, डॉ. रेश्मा, सैलानी, डॉ. माहे सफिया, डॉ. प्रियंक धारीवाल, डॉ. शेर सिंह कटारिया, अकूल कुमार, प्रियंका, कुमारी शाहीन, विनीत भूदेव सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार, खलील ऊल रहमान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...