महोबा, दिसम्बर 27 -- महोबा, संवाददाता। विधान सभा का अटल स्मृति सम्मेलन पार्टी कार्यालय में आयोजित हुआ जिसमें राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजेपयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण अटल सरकार में हुआ। शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने विश्व पटल पर देश को मजबूर पहचान दिलाने का काम किया था। प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांव-गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। अटल सरकार ने राष्ट्र निर्माण के लिए जो योजनाएं शुरु की वह आज भी देश की प्रगति का आधार है। उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यो को गति देने का काम कर रही है। इ...