नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर गुरुवार को 45 अटल कैंटीन का उद्घाटन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ नेहरु नगर स्थित अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने अटल कैंटीन से खाना भी खाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही 55 अन्य अटल कैंटीन भी शुरु होंगी जिससे लगभग एक लाख लोगों को प्रतिदिन 5 रुपये में भोजन प्राप्त होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सेवा, सुशासन और मानवीय संवेदनाओं के जीवंत प्रतीक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शुरु की गई अटल कैंटीन एक ऐतिहासिक पहल है। यह पहल केवल एक योजना नहीं है, बल्कि समाज की अंतिम...