बदायूं, दिसम्बर 21 -- बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारत प्रतिभाओं का देश है और युवा वर्ग राष्ट्र को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच सुशासन के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर डा.शाहबुद्दीन अली खां, विशाल महर, अब्दुल रईस खां, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरज पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...