प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को अफीम कोठी सभागार में किया गया। जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए प्रेरणा स्थल के लोकार्पण का सजीव प्रसारण अफीम कोठी में देखा गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना गया। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र व भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत शहर के जीजीआईसी की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत बुके, अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न देकर और बै...