रांची, दिसम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चित्रमे माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व ग्रामीण मंत्री एवं अटल स्मृति सम्मेलन के संयोजक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी समग्र विकास के पक्षधर थे। उन्होंने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्य किया। झारखंड में भाजपा की सरकार के दौरान गांव-गांव को सड़कों से जोड़कर रोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार के लगभग छह वर्षों के कार्यकाल में राज्य में विकास कार्य...