बेगुसराय, जुलाई 14 -- भगवानपुर। पूर्व प्रखंड प्रमुख सह कितपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लालाबाबू पासवान का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर स्थानीय विधायक सह खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता, प्रमुख इंद्रजीत कुमार, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, ओरशिल पासवान, पूर्व आप जिला प्रभारी शिवदयाल, पूर्व जिला पार्षद रामस्वार्थ साह, भाकपा अंचलमंत्री सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा कमजोर लोगों की सेवा में तत्पर रहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...