भदोही, दिसम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। औराई स्थित दुर्गा पूजा तालाब के पास रविवार को पूर्व पीएम व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष आखंड प्रताप सिंह ने किया। मुख्यअतिथि रहे नंद किशोर पांडेय का भाजपाजनों ने माल्यर्पण कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न के बताए पथ पर चलने की जरूरत है। अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे राजनेता थे जिनकी राजनीतिक यात्रा व्यक्ति से पहले विचार के पद से पहले संगठन की सत्ता से पहले संघर्ष की कहानी है। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति में उस पीढ़ी को प्रतिनिधि थे जिसने सत्ता को लक्ष्य नहीं साधन माना। उनकी यात्रा किसी राजवंश की देन नहीं थी नहीं किसी आकस्मिक...