मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरियार गांव स्थित श्रीराम जानकी मठ परिसर में गुरुवार को जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया। वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। महंत प्रेमशंकर दास के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। भाजपा के विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने वाजपेयी जी को एक राजनेता के साथ एक कवि भी बताया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में उनके कदम नहीं लड़खड़ाया। कारगिल युद्ध में वाजपेयी जी ने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया। उनके बताए पद चिह्नों पर चल कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान गरीब बच्चों में गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। इस मौके पर पू...