प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि भवन परिसर में आयोजित किसान मेले में चयनित किए गए 59 किसानों को पुरुस्कृत किया गया। किसानों को विशेषज्ञों की टीम ने आधुनिक खेती के तरीके बताए। जिले के अलग अलग इलाकों से चिन्हित किए गए 59 किसानों को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को कटरा रोड स्थित कृषि भवन परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। किसान मेले की शुरुआत सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने की। सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मेले में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली गई। किसान मेले में जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार 18 किसानों को, द्वितीय पुरस्कार 12 किसानों और विकास खंड स्तरीय 29 किसानों को पुरस्कृत किया गया। मेले में सदर विधायक के प्रत...