सिमडेगा, दिसम्बर 25 -- केरसई, प्रतिनिधि। भाजपा मंडल द्वारा गुरुवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का राजनीतिक जीवन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से आरंभ हुआ। वे कई बार लोकसभा के सदस्य चुने गए और 1977 में विदेश मंत्री बने। संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में दिया गया उनका भाषण ऐतिहासिक माना जाता है। कहा गया कि अटल बिहारी वाजपेयी 1996, 1998 और 1999 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनके कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, सड़क एवं आधारभूत ढांचे का विस्तार तथा भारत-पाक शांति प्रयास विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे। वक्ताओं ने कहा कि वे राजनीतिज्ञ के साथ-साथ वे एक संवेदनशील कवि ...