प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। करपात्री धाम भटनी में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रतापगढ़ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि हिन्दू मानवता और संस्कृति का संरक्षण करता है। करपात्रीजी ने अपने त्याग, तप से समाज को जागृत करते हुए धर्म को और मजबूत बनाने का कार्य किया। कहाकि भारत को परमाणु संपन्न बनाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। उन्होंने अपनी दूरदृष्टि और कुशल नेतृत्व के आधार पर भारत की राजनीति को नई दिशा दी। सम्मेलन में मुख्य अतिथि रघुवर दयाल, विशिष्ट अतिथि मनोज ब्रम्हचारी ने भी विचार व्यक्त करते हुए स्वामी करपात्रीजी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। संचालन ओमप्रकाश पांड...