जहानाबाद, सितम्बर 16 -- काको ,निज संवाददाता। भेलावर ओपी क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह के बाद रिश्ता टूटने के बाद पति से अलग रह रही एक युवती को मंगलवार को अपने पूर्व पति के हिंसक करतूत का शिकार होना पड़ा। युवती का आरोप है कि जब वह अपनी मां के बुलाने पर दक्षिणी सूर्य मंदिर जा रही थी, तभी रास्ते में उसका पूर्व पति आ गया। पूर्व पति पहले जबरन उससे छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि हमलावर हमले के दौरान यह कहते हुए चिल्ला रहा था कि "जब तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होगी।" आरोप है कि इस दौरान उसने जबरन उसके सोने की जितिया भी छीन ली, जो उसे दो दिन पहले भाई दूज पर उसकी मां ने पहनाई थी। घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवती को आनन-फान...