गिरडीह, दिसम्बर 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सोनबाद पंचायत गादी गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह प्रनाम संगठन के कोषाध्यक्ष दिवाकर सोनार ने निजी खर्च पर बुधवार को जरूरतमंदों के बीच पचास से अधिक कंबल का वितरण किया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। उन्होंने कहा कि ठंड के बढ़ते प्रकोप से जरुरतमंदों को राहत के लिए वे निजी खर्च पर कंबल का वितरण किए। कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाना वे अपने को सौभाग्यशाली मानते हैं। मौके पर मुरारी सोनार, अरूण सोनी, डोमन मंडल, बलराम यादव, अरविंद वर्मा, संजय स्वर्णकार, बीजु, अजय वर्मा, संतु सोनी, राहुल वर्मण, कार्तिक स्वर्णकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...