देहरादून, दिसम्बर 27 -- फोटो........ - केनरा बैंक एंपलाइज यूनियन ने आयोजित सम्मान समारोह - यूनियन अपनी 75 वर्ष होने पर प्लैटिनम जुबली मना रहा है देहरादून। केनरा बैंक एंपलाइज यूनियन को 75 वर्ष पूरे होने की खुश में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के पूर्व नेताओं को सम्मानित किया। यूनियन के अखिल भारतीय अध्यक्ष कॉमरेड एमएस श्रीनिवासन, महासचिव कॉमरेड बी रामप्रकाश, राज्य कार्यकारिणी उत्तराखंड के अध्यक्ष कॉमरेड विजय कुमार गुप्ता और राज्य सचिव कॉमरेड मन्नू माकिन समेत अन्य नेताओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को यूनियन की उत्तराखंड समिति ने एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजित किया। समारोह में प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व नेताओं में कॉमरेड सीएस मर्तोलिया, कॉमरेड जगनमोहन मेंहदीरत्ता, कॉमरेड विनोद गुप्ता,...