कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का सीआरपीएफ के सेवानिवृत इंस्पेक्टर को रौब दिखाना महंगा पड़ गया है। एससी-एसटी न्यायालय के विशेष न्यायधीश ने पूर्व थानेदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पटहेरवा क्षेत्र के नदवा विशुनपुर निवासी हरि रामायण गोंड से पट्टीदारों से एक जमीनी विवाद चल रहा था। वर्ष 2021 में पटहेरवा तत्कालीन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह जांच करने हरि रामायण गोंड के घर पहुंचे। आरोप है एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा था कि अगर पट्टीदार निर्माण कार्य कर रहे हैं तो करने दो, अगर कोई व्यवधान करोगे तो तुमको थाना में ले जाकर पिटाई करूंगा एवं विभिन्न धाराओं में जेल भेज दूंगा। उसमें तुम सड़ जाओगे। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने गांव के लोगों के सामने भद्दी गालियां दिये थे, जि...