सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। थाना क्षेत्र में सोमवार को दियरा डाकखाने जा रहे एक सेवानिवृत्त डाक सहायक सिरबिंद नारायण मिश्र (70 वर्ष) पुत्र स्व. रामराज मिश्र पर घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी मोतिगरपुर और फिर मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा (जमखुरी) निवासी सेवानिवृत्त डाक सहायक सिरबिंद नारायण मिश्र सोमवार साइकिल से दियरा डाकखाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह दियरा इंटर कॉलेज के आगे बंधू मिश्र के पूरवा के मोड़ के पास पहुंचे, तभी गांव के ही सिकंदर सिंह, दिव्यांशु सिंह, कृष्णा सिंह तथा दो अज्ञात आरोपितों ने घात लगाकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से उन ...