गंगापार, सितम्बर 16 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता व मांडा ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख रहे तारकेश्वर द्विवेदी का लंबी बीमारी के दौरान मंगलवार को दोपहर निधन हो गया। मांडा क्षेत्र के भरारी द्वितीय ग्राम पंचायत निवासी तारकेश्वर द्विवेदी की पत्नी विमला देवी वर्ष 2010-15 तक ग्राम प्रधान रहीं। श्री द्विवेदी राजनैतिक विचारक के साथ-साथ 1995-2000 तक क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख मांडा भी रहे। मांडाखास स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से प्रवक्ता पद से वे सेवानिवृत्त थे। उनके निधन पर तमाम शिक्षकों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने शोक व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...