प्रयागराज, सितम्बर 3 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की पत्नी बबली यादव ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई। जिपं सदस्य बबली यादव ने डीएम को पत्रक सौंपते हुए परिवार की सुरक्षा और फरार हत्यारोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। नवाबगंज क्षेत्र के हथिगहा मोहम्मदपुर निवासी 40 वर्षीय पूर्व जिपं सदस्य रणधीर यादव 22 अगस्त को लापता हो गए थे। छह दिन बाद पुलिस ने रणधीर यादव की हत्या का खुलासा किया था। रणधीर यादव की उसके दोस्त उदय यादव ने पत्नी से संबंध होने की वजह से अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस अब तक हत्यारोपी राम सिंह, लीला यादव समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य हत्यारोपी उदय यादव समेत तीन नामजद आरोपी फरार हैं। जिपं सदस्य बबली यादव ने कहा कि ज...