छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, एक संवाददाता। लोजपा रा से इस्तीफा देने वाले 129 लोग अब नया घर नहीं तलाशेंगे बल्कि एनडीए गठबंधन के साथ ही रहेंगे। शहर के दहियावां में रविवार को रितेश सिंह सीग्रीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन कमलेश कुमार पांडेय ने किया। बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह भवानी व प्रदीप कुमार ने किसी भी महत्वपूर्ण राजनीतिक अथवा संगठनात्मक फैसले के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह को अधिकृत किया । बैठक को संबोधित करते हुए दीपक कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी ने लोजपा रा में अब तक कार्य किया है। वहां पूरी ईमानदारी, मेहनत व लगन से पार्टी को जिला स्तर पर पहचान दिलाई व बुरे समय में भी साथ में खड़े रहे। समर्पण का नतीजा है कि पार्टी का संगठन जिला में इस मुकाम तक पहुंचा लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे समर्पित कार्यकर्...