समस्तीपुर, अगस्त 15 -- समस्तीपुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री के उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सोशल मीडिया फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकरा निवासी उपेंद्र कुशवाहा ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसी दौरान रोशन कुमार नामक एक फेसबुक यूजर ने उनके एक पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि 'जिस दिन आप खड़े होंगे, उसी दिन जान मार देंगे।' उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। मामले पर साइबर क्राइम के डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...