चतरा, जुलाई 16 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी में देर रात से ही डोम टोला में 11 हज़ार वोल्ट के तार गिरने के कारण बिजली आपूर्ति रात से ही बाधित थी। हांलाकि पूर्व जिप सदस्य दिलीप कुमार के पहल पर दोपहर बिजली की आपूर्ति बहाल की गई। मालूम हो कि देर रात ही बिजली का तार गिर गया। जिसके कारण इटखोरी के कई इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गयी। इसे दुरुस्त करने जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने डोम टोला पहुंचे तो ग्रामीणों तार जोड़ने का विरोध कर कहा कि हमेशा बिजली का तार गिर जाता है। जिससे कभी भी जान माल की बड़ी नुकसान हो सकती है। विभाग इसमें कवर वाले तार व बेहतर तार लगाकर ठीक से दुरुस्त करे । इस मामले की संज्ञान पाकर पूर्व जिप सदस्य दिलीप कुमार ने डोम टोला पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया कि उनकी मांगे जल्द पूरा होगी। साथ ही जेई तरुण कुमार से दूरभाष पर ग्रामी...