प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या के मुख्य आरोपी उदय यादव और उसके भाई विजय यादव ने पुलिस को चकमा देकर बुधवार को वकील की ड्रेस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पहुंचकर समर्पण कर दिया। दोनों 22 अगस्त को हत्या के बाद से फरार चल रहे थे। नवाबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच इन्हें ढूंढती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। नवाबगंज क्षेत्र के हथिगहा मोहम्मदपुर निवासी 40 वर्षीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की 22 अगस्त की रात हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि उदय यादव ने अपने भाई विजय यादव और रिश्तेदारों व साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपी शव को बमरौली स्टेशन के आउटर रेल पट...