पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- कनालीछीना। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल कनालीछीना में पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट सौरभ भंडारी का स्वागत हुआ। सौरभ के विद्यालय पहुंचने पर सभी शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान सौरभ अपने बचपन के क्लासरूम में जाकर अपने पुरानी यादें ताजा की। शिक्षकों ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संदेश देना था कि मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान सौरभ ने अपने संघर्ष, तैयारी और सफलता के अनुभव बच्चों के समक्ष साझा किए, जिससे छात्र-छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...