पूर्णिया, नवम्बर 5 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती की इकाई मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हरा कोठी में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्णिया विभाग प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद मौर्य, विभाग संयोजक वीरेंद्र मेहता, संकुल संयोजक बिंदेश्वरी महतो, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, सह सचिव मनीष कुमार भगत और अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रस्तावना भाषण पूर्णिया विभाग संयोजक वीरेंद्र मेहता ने दिया। उन्होंने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और हर छात्र को समाज में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व छात्र...