बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- नगर के आंबेडकर पार्क के सामने एक रेस्टोरेंट पर दो युवकों को अपनी साली के साथ नाश्ता करना महंगा पड़ गया। कुछ लोगों ने दोनों को प्रेमी युगल समझ कर जबरन पूर्व चेयरमैन के आवास पर कैद कर लिया। युवकों का आरोप है कि दबंगों ने उनके फोन भी छीन लिए और गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ग्राम इलना निवासी युवक अपने दोस्त व अपनी साली के साथ बाजार से समान खरीदने आया था। पीड़ित ने तहरीर दी है कि मार्किट से खरीदारी करने के बाद देर शाम आंबेडकर बस्ती के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट पर पिज्जा खाने के लिए गए। इसी दौरान तीन युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में जबरन घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद पूर्व चेयरमैन के आवास पर ले जाकर मारपीट करते हुए फोन...