बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को अपने समर्थकों सहित इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की खबर से बांदा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जल्द ही वह किसी दूसरे दल का दामन थाम सकते हैं। सिद्दीकी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रियंका गांधी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को 73 पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने हिन्दुस्तान संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि आठ साल से यहां पार्टी की सेवा में थे। आठ साल से उनके लिए कोई काम ही नहीं था। हमारा काम करने का तरीका दूसरा है। धरातल में काम न होने पर हमने पार्टी छोड़ने का निर्णय...