सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- सुप्पी। थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में पुराने विवाद से लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसमें अजय सहनी को धारदार हथियार से माथे पर मारकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया गया। उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। धटना के सम्बन्ध में पीड़ीत अजय सहनी द्वारा सुप्पी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर सुप्पी थाना में शनिवार को मारपीट की एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसमें मनियारी गांव निवासी रौशन साह, शिव शंकर साह, भोला साह, अशोक साह समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...