लखनऊ, अक्टूबर 18 -- फोटो -14 भाग्यशाली पाठकों ने जीता एक-एक हजार का अमेजन गिफ्ट वाउचर -शनिवार को फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स में 15 व 16 अक्तूबर के विजेताओं का हुआ फैसला -चार से 14 तक के भाग्यशाली विजेता पाठकों को मिला वाउचर लखनऊ, संवाददाता। फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स, सीजन-तीन 'इस त्योहार, बरसेंगे उपहार कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर सही जवाब देने वाले भाग्यशाली पाठकों को शनिवार को गिफ्ट वाउचर दिए गए। लकी ड्रा के जरिए चुने गए भाग्यशाली पाठकों ने गिफ्ट प्राप्त करते हुए खुशी जताई। भाग्यशाली पाठकों को पुरस्कार देने के लिए गोमती नगर के विभूति खंड स्थित 'हिन्दुस्तान के कार्यालय में पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल की डॉयरेक्टर व प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह आमंत्रित थीं। उन्होंने पूर्व में चार से 14 अक्तूबर तक के जीते भाग्यशाली पाठकों को एक-एक हजार रूपए के अमेजन गिफ्ट वाउच...