सहरसा, अक्टूबर 5 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष श्रीकांत झा ने चार माह पूर्व हुई बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर अब तक अनुपालन नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध वरीय अधिकारियों से कार्रवाई करने की अनुशंसा की बात कही। बैठक में कई मुद्दों पर सदस्यों ने अधिकारियों की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया। एक्सरे संचालक की फर्जी उपस्थिति मामले में जांच व कार्रवाई की मांग। सदस्य उपेंद्र महतो ने थाना परिसर, बस स्टैंड चौक, विद्यालय और नवहट्टा बाजार से अतिक्रमण हटाने की लंबित मांगों पर तत्काल कदम उठाने की मांग की। बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के कारण स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं होने...