गया, दिसम्बर 22 -- शहर के वार्ड संख्या चार छोटकी नवादा में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है। यह नाला लगभग चा सौ फीट लंबा है। प्रेतशीला रोड से लेकर वरदा स्कूल तक बनाया जा रहा है। लेकिन, यहां के स्थानीय लोग इस नाला निर्माण को लेकर विरोध जता रहे हैं। यहां के पार्षद सहित लोगों का कहना है कि यह नाला पूर्व के नाले से डेढ़ फीट उंचा बनाया जा रहा है। इस कारण इस नाले से सैकड़ों घरों का पानी जाने के बजाय इधर ही जल जमाव की स्थिति हो जायेगी। यह नाला निर्माण से फायदा की जगह लोगों को नुकसान होगा। पार्षद ने कनीय अभियंता पर योजना को ठीक से नहीं देखने का लगाया आरोप वार्ड चार के पार्षद अनुपमा कुमारी ने बताया कि जब इस नाले का निर्माण शुरू हुआ। उसी समय से कनीय अभियंता अनिल कुमार को लगातार फोन कर और व्हाटसअप के जरीय घटिया काम होने की सू...