खगडि़या, अक्टूबर 6 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत बछौता शारदा फार्म हाउस में रविवार को लोजपा आर के जिला एवं प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने करते हुए कहा कि लोजपा का संगठन पूरे प्रदेश में इस जिले में नंबर वन पर है। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को श्रद्धेय दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि अलौली के शहरबन्नी में प्रस्तावित है। पुण्यतिथि में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित कई सांसद एवं प्रदेश के नेता भाग लेंगे। पुण्यतिथि को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से अपील किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए 243 ...