चक्रधरपुर, अक्टूबर 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ मनरेगा की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने निर्देश दिया कि वर्ष 2022-23 के पूर्व की सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करते हुए उसे बंद करने को कहा। साथ ही मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जहां खाद और पौधा पहुंच गया हैं वहां पर पौध रोपण करने को कहा। साथ ही शत फीसद घेरान करवाने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत महिलाओं की अधिक से अधिक संध्या में रोजगार उपलब्ध कराने, सभी पंचायतों में पोटो हो खेल मैदान लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वित करने को कहा। सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का जीयो टेग...