रुद्रपुर, अगस्त 27 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पूर्व सैनिकों ने बैठक कर पूर्व में दी जा रही आंदोलनकारी पेंशन दोबारा शुरू करने की मांग की। पूर्व सैनिक राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि पहले उन्हें राज्य आंदोलनकारी पेंशन दी जा रही थी, लेकिन बाद में उन्हें एक ही पेंशन लेने की बात कहकर आंदोलनकारी पेंशन को बंद कर दिया था। पूर्व सनिक आदोलनकारियों ने पेंशन दोबारा शुरू किए जाने की मांग को लेकर एक सितंबर को शहीद दिवस के बहिष्कार का एलान किया है। बुधवार को आयोजित बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ एवं सक्रिय पूर्व सैनिक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व सैनिक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को दी जा रही आंदोलनकारी पेंशन बंद कर दी गई है। जिसका पूर्व सैनिक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पूरजोर...