आरा, मई 29 -- -भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में गुरुवार की सुबह हुई वारदात -तीन वर्ष पूर्व बाइक से कीचड़ उड़ाने के विवाद में गांव के ही लड़कों पर गोली मारने का आरोप -बधार से घर लौट रहे किसान को पीछे से पीठ में मारी गई गोली, मौके पर तोड़ दिया दम -गोली मारने का एक मुख्य आरोपित गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद -एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की तफ्तीश और अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस -घटनास्थल पर डीआईयू के साथ पहुंची एफएसएल की टीम, संकलित कर ले गयी कई साक्ष्य आरा/शाहपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में पूर्व की रंजिश में गुरुवार की सुबह एक बुजुर्ग किसान की गोली मार हत्या कर दी गई। तीन साल पूर्व बाइक से कीचड़ उड़ाने के विवाद में बधार से लौट रहे किसान की पीठ में पी...