हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। खेड़ली गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान निकली मिट्टी को लेकर पूर्व प्रधान रूपेश चौहान और वर्तमान प्रधान पति प्रवीण चौहान के बीच विवाद मारपीट हो गई। पुलिस ने प्रवीण चौहान, उनके भाई सुधीर चौहान, ग्राम विकास अधिकारी और बेटे रोहन, आयुष, और भतीजे सूर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता रूबी पत्नी रूपेश चौहान ने बताया कि बुधवार रात उनके पति गांव के चौराहे पर खड़े थे, जब प्रवीण चौहान ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया। बाद में प्रवीण और उनके साथी रूपेश के घर में घुस आए और मारपीट की। इस दौरान बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझा...