मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू के पूर्व एमएलसी सीपी सिन्हा का निधन शुक्रवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन पर जिला जदयू ने शोक जताया। जदयू के जिला प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने कहा कि इसे व्यक्तिगत क्षति बताया। कहा कि उनको कुशवाहा समाज के पूरे देश में एकजुटता के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया था। शोक व्यक्त करने वालों में रामेश्वर सहनी, शिशिर कुमार नीरज, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकलेवर यादव, विनोद कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, दीपनारायण कुशवाहा, मोहन पांडेय, रमेश कुमार ओझा, मिथिलेश पासवान, धनंजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, राजीव केजरीवाल, विक्रांत विक्की, सुनील पांडेय, ज...