लखनऊ, दिसम्बर 22 -- प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ो के काले धन को सफेद करने के आरोपों में भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और पूर्व एमएलसी राम लली मिश्रा समेत पांच के खिलाफ विशेष न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने चार्जशीट को संज्ञान में ले लिया है। इसके पहले गत 31 जुलाई को आरोपी पूर्व विधायक विजय मिश्रा, पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा, विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा, भोलनाथ शुक्ला, राजपति शुक्ला और उनकी कंपनी मेसर्स वीएसपी स्टार रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ ईडी कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था। इसमें बताया था की ईडी ने आरोपियों के खिलाफ उप्र पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार के ज़रिए 30 करोड़ सात लाख रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने की दर्ज की गई रिपोर्ट और विवेचना के बाद दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेकर धनशो...